दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयूपीराजनीतिराजस्थानराज्य
चित्रकूट हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन अगले सप्ताह से प्रारंभ*
N M भारत लाइव न्यूज़
*चित्रकूट हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन अगले सप्ताह से प्रारंभ*
चित्रकूट, 6 दिसंबर 2024: चित्रकूट हवाई अड्डे के निदेशक श्री विनय गंगेले ने जानकारी दी है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के केंद्रीय मुख्यालय से सूचना प्राप्त हुई है कि चित्रकूट हवाई अड्डे से उड़ानों का संचालन पुनःअगले सप्ताह से शुरू होने जा रहा है।
उड़ानों की विस्तृत जानकारी और समय-सारणी प्रभारी प्रचालन द्वारा जल्द ही उपलब्ध कारवाई जाएगी।
निदेशक महोदय ने क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और इसे सफल बनाने में सहयोग करें।