क्राइमखेलछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

NM भारत न्यूज़ लाइव चैनल खबर चित्रकूट जिले से खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी।

NM भारत न्यूज़ लाइव चैनल

खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी।

एक विक्रेता का लाइसेंस निलंबित, 10 दुकानों से नमूने लिए गए, ओवर रेटिंग व कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन सख़्त ।

 

शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद के सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने आकस्मिक छापेमारी की जिसमें जिले की सहकारी व निजी दुकानों से 10 नमूने संकलित किए गए जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा, उनके प्राप्त परिणामों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है

जिसे सुनिश्चित करने हेतु सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारी की अगुवाई एवं उर्वरक निरीक्षक की देखरेख में खाद की दुकानों पर छापेमारी करते हुए स्टॉक एवं अभिलेख की जांच की गई तथा संदिग्ध स्टॉक से नमूने भी गृहीत किए गए।

वर्तमान में रबी फसलों में बुवाई की जा रही है जिसके लिए किसानों द्वारा फास्फोरसयुक्त उर्वरकों का क्रय किया जा रहा है। इस समय जनपद में में 962 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। किसान भाई अपनी जरूरत के अनुसार आधार कार्ड एवं खतौनी दिखाकर उर्वरक विक्रेता के यहां से उर्वरक ले सकते हैं ।

उर्वरक वितरण में प्रथमदृष्टया अनियमितता के कारण गणेश प्रसाद शर्मा, मेसर्स किसान कृषि सेवा केंद्र, सीतापुर, चित्रकूट का लाइसेंस जिला कृषि अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इनके विरुद्ध निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री की शिकायत की गई थी। जॉच में इनके बिक्री केंद्र पर उर्वरक वितरण संबंधी अभिलेख पूरे नहीं पाए गए और पी ओ एस मशीन तथा भौतिक रूप से स्टॉक में भिन्नता मिली जिसके कारण उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की गई।

यहां करें शिकायत!

कृषि विभाग के जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में उर्वरक निगरानी प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है जो उर्वरक संबंधी अनियमितता के संबंध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करता है। किसी प्रकार की अनियमितता के लिए उर्वरक निगरानी सेल में प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक मोबाइल नंबरों 8090846766 एवं 8299340562 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं अनियमितता करने वाले विक्रेता के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक।

जिले की सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक जैसे डीएपी, एनपीके, ट्रिपल सुपरफास्फेट आदि उपलब्ध हैं जिनको किसान भाई निर्धारित मूल्य पर तय कर सकते हैं। इस समय जनपद में लगभग 1600 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। जिले में किसी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं है। शीघ्र ही इफको डी ए पी की रैक आने वाली है जिसे प्राप्त होते ही समितियों एवं उर्वरक बिक्री केंद्रों पर भेजा जाएगा।

 

संपादक नेद्रमणि मिश्र

NM भारत न्यूज़ लाइव चैनल

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!