https://nmbharatnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifचित्रकूटबांदायूपी

खबर बांदा जिले से 28 जनवरी मंगलवार को प्रातः 11:15 बजे सढा गांव की वैष्णों मांता मन्दिर से निकाली जाएगी शिवमहा पुराण की कलश यात्रा- मंदिर पुजारी राजू जी 

N M भारत लाइव न्यूज़ चैनल

28 जनवरी मंगलवार को प्रातः 11:15 बजे सढा गांव की वैष्णों मांता मन्दिर से निकाली जाएगी शिवमहा पुराण की कलश यात्रा- मंदिर पुजारी राजू जी

 

बांदा: श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर जिला चित्रकूट की विशेष अनुकंपा से तहसील नरैनी गांव सढा जिला बांदा उत्तर प्रदेश के समस्त ग्राम वासियों के विशेष सहयोग से सढा गांव के वैष्णों मांता मंदिर में पहली बार 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का भब्य आयोजन किया गया है। जिसमें कथा का वाचन राजस्थान के अलवर से पधारे श्री शिवमहा पुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपा पात्र एवं श्री रघुवीर मंदिर बड़ी गुफा जानकी कुण्ड चित्रकूट जिला सतना मध्य प्रदेश के श्री श्री 1008 श्री चतुर्भुज दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू करेंगे। यह जानकारी वैष्णो मांता मंदिर के पुजारी राजू जी ने दी। उन्होंने बताया कि कथा सुनने का समय प्रतिदिन दोपहर 1:15 से सायं 4:15 बजे तक का रखा गया है। मंदिर पुजारी राजू जी ने बताया कि कथा के पूर्व वैष्णों मांता मंदिर से दिनांक 28 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को प्रातः 11:15 बजे गाजे बाजे के साथ एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें समस्त माताओं बहनों को कहा गया है कि वह अपना अपना नारियल और कलश स्वयं लेकर आएं। श्री राजू ने सढा गांव के वैष्णों मांता मंदिर से निकलने वाली श्री शिवमहापुराण कथा की विशाल कलश यात्रा में भाग लेने वाले एवं कथा सुनने वाले सभी माताओं बहनों और भाइयों को आमंत्रित किया है।

चीफ एडिटर नेन्द्रमणि मिश्र

N M भारत लाइव न्यूज़ चैनल

खबर बांदा जिले से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!