आज जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित राजस्व की अध्यक्षता में धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई
जनपद में सबसे कम खरीद करने वाले पीसीएफ संस्था के केंद्र प्रभारियों को विशेष रूप से चिन्हित करते हुए उनकी गति वर्ष के सापेक्ष कम खरीद पर गहरी नाराजगी जताई तथा उन्हें तीन दिन के भीतर खरीद में तेजी लाने की चेतावनी दी। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गतवर्ष आज की तिथि तक पीसीएफ के केंद्रों पर 274 मीटने खरीद हुई थी जबकि इस वर्ष मात्र 145 मी टन की खरीद हुई है। गत सात दिनों में सभी आठ केंद्रों पर मात्र 45 मी टन की खरीद की गई है। ऐंचवारा, खंडेहा और रामनगर ने शून्य खरीद की है। अनुपस्थित केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक पीसीएफ और सभी केंद्र प्रभारी थे
संपादक नेद्रमणि मिश्र
NM भारत लाइव न्यूज़ चैनल