ख़बर चित्रकूट जिले में जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी एन व पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार कर्वी में किया गया
NM भारत न्यूज़ लाइव चैनल
जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी एन व पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार कर्वी में किया गया
शासन की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी एन व पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार कर्वी में किया गया।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों/ प्रार्थना पत्रों पर संबंधित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर त्वरित निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस कर्वी में कुल 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर दो समस्याओं का निस्तारण कराया गया जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने भूमि संबंधी मामलों पर कहा कि राजस्व, चकबंदी एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर भूमि संबंधी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को शासन के मंशाअनुरूप समयबद्ध गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सुश्री पूजा साहू, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी श्री लाल जी यादव,नायब तहसीलदार कर्वी श्री मंगल सिंह, सहायक अभियंता सिंचाई श्री गुरु प्रसाद सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।