अनूपपुरअलीगढ़अशोक नगरआगराइन्दौरउज्जैनउमरियाखंडवाखरगोनगूनाग्वालियरछतरपुरछिंदवाड़ाजबलपूरझाबुआटीकमगढ़टॉप न्यूज़दुनियादेशपंजाबबडवानीबालाघाटबिहारबुरहानपुरबैतूलभिंडभोपालमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रमैहरयूपीरतलामराजगढ़राजनीतिराजस्थानरीवाविदिशाशहडोलशाजापुरशिवनीशिवपुरीश्योपुरसतनासागरसिंगरौलीसिहोरसीधीहरदाहोशंगाबाद

खबर चित्रकूट जिले से राष्ट्र ऋषि भारत रत्न  देशमुख जी की चित्रकूट स्पोर्ट ग्रामोदय विद्यालय में टूर्नामेंट चैलेंज कप आयोजित

NM भारत न्यूज़ लाइव चैनल

राष्ट्र ऋषि भारत रत्न  देशमुख जी की चित्रकूट स्पोर्ट ग्रामोदय विद्यालय में टूर्नामेंट चैलेंज कप आयोजित

राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की स्मृति में चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी एवं दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा संयुक्त रूप से सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय खेल परिसर में आयोजित किए जा रहे नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2024 के पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में मध्य प्रदेश की जबलपुर ने राजस्थान की धौलपुर की टीम को 9 विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया । धौलपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभी दिवाकर के 21, उत्कर्ष के 17, विवेक के 16 रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 102 रन बनाए ।जबलपुर के देवांश शुभम एवं आरव को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। जवाब में जबलपुर में साहिल लोधी के ताबड़तोड़ नाबाद 46 रन एवं अमनप्रीत के नाबाद 28 रनों के योगदान से निर्धारित लक्ष्य को केवल 9.3 ओवर में एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया ।जबलपुर के साहिल लोधी को आज का मैन ऑफ द मैच चुना गया ।पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह की मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्रीमती प्रतिमा बागरी , अध्यक्षता संगठन सचिव दीनदयाल शोध संस्थान श्री अभय महाजन, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी चित्रकूट उत्तर प्रदेश श्री शिवशरण अप्पा जी एन ,विधायक चित्रकूट मध्य प्रदेश श्री सुरेंद्र सिंह गहरवार, पूर्व सांसद चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष भाजपा चित्रकूट श्री लवकुश चतुर्वेदी,कुलपति महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय श्री भरत मिश्रा, जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा चित्रकूट श्रीमती दिव्या त्रिपाठी, महामंत्री भाजपा सतना श्रीमती राजेश्वरी द्विवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा चित्रकूट श्री चंद्र प्रकाश खरे ,अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट श्री पंकज अग्रवाल, सभासद नगर पंचायत चित्रकूट श्रीमती रवि माला सिंह, वेस्ट भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह तोमर, वरिष्ठ भाजपा नेता राव प्रबल श्रीवास्तव, राष्ट्रीय हॉकी कोच प्रेम शंकर शुक्ला आदि ने टूर्नामेंट आयोजन में सहयोग करने वालों एवं विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी एवं नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया ।जबलपुर के साहिल लोधी को टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन, धौलपुर के वंश को बेस्ट बॉलर, धौलपुर के शिवम रंजन को बेस्ट फील्डर ,एवं जबलपुर के देवांश को चित्रकूट चैलेंज कप का मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। टूर्नामेंट के बेस्ट अंपायर रोशन सेन, शिवकांत त्रिवेदी, वेद प्रकाश मिश्रा आशुतोष मिश्रा, बेस्ट कॉमेंटेटर सर्वेश निगम ,मनोज मिश्रा बेस्ट स्कोरर शशिभूषण सिंह रहे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में दीनदयाल शोध संस्थान के श्री अनिल जायसवाल, श्री अशोक पांडे, श्री कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, श्री मदन तिवारी, श्री मनोज सैनी, श्री कमलेश प्रजापति , श्री सुनील दुबे, श्री राधे श्याम वाघमारे एवं चित्रकूट स्पोर्ट क्लब के श्री कमरुल इस्लाम ,श्री अशोक कुमार, श्री महेश प्रजापति, श्री रामेश्वर प्रजापति ,श्री विजय प्रकाश प्रजापति, श्री रमाकांत कुशवाहा आदि का योगदान विशेष सराहनीय रहा। टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया ।टूर्नामेंट आयोजन समिति के संयोजक एवं राष्ट्रीय रेफरी श्री तुषार कांत शास्त्री ने कार्यक्रम अध्यक्ष दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के संगठन सचिव श्री अभय महाजन जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन चित्रकूट स्पोर्ट क्लब के संयोजक कमलेश कुमार ने किया ।

 

एडिटर नेन्द्रमणि मिश्र

NM भारत न्यूज़ लाइव चैनल

जिला   चित्रकूट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!