चित्रकूट जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरा सीतापुर में कंबल वितरण किया गया
NM भारत न्यूज़ लाइव चैनल
चित्रकूट जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरा सीतापुर में कंबल वितरण किया गया
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन द्वारा रैन बसेरा सीतापुर एवं रेलवे स्टेशन परिसर में बनाए गए रैन बसेरा तथा अलाव आदि का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । रैन बसेरा निरीक्षण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं ठीक पाई गई निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गयाl रेन बसेरा सीतापुर के बाहर परिसर में अलाव जलता हुआ पाया गया।
निरीक्षण के दौरान रेन बसेरा सीतापुर में केयरटेकर उपस्थित पाए गए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कर्वी को निर्देशित किया गया कि ठंड से बचाव हेतु रजाई गद्दा और कंबल रैन बसेरा में पर्याप्त व्यवस्था रहनी चाहिए तथा अलाव हेतु चिन्हित स्थलों पर प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था रहनी चाहिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा कोई भी व्यक्ति सड़क पटरी पर, डिवाइडर पर या खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश न हो ऐसे समस्त व्यक्तियों को समुचित माध्यम से रैन बसेरा में आश्रय उपलब्ध करवाया जाए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्री लाल जी यादव, तहसीलदार कर्वी श्री वाचस्पति सिंह अपने अधीनस्थ स्टाफ सहित मौके पर उपस्थित रहे।