https://nmbharatnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifचित्रकूटबांदायूपी
खबर चित्रकूट जिले से 16 जनवरी को तहसील परिसर कर्वी के श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर से निकलने वाली शिवमहापुराण की विशाल कलश यात्रा में भाग लेने वाली समस्त माताएं बहनें अपना अपना नाम लिखवा दे – महंत विद्यानंद जी महाराज
NM bharat news
16 जनवरी को तहसील परिसर कर्वी के श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर से निकलने वाली शिवमहापुराण की विशाल कलश यात्रा में भाग लेने वाली समस्त माताएं बहनें अपना अपना नाम लिखवा दे – महंत विद्यानंद जी महाराज
चित्रकूट: नववर्ष एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में 16 जनवरी प्रातः 11:15 बजे तहसील परिसर कर्वी जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश के श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर से गाजे बाजे के साथ एक विशाल कलश यात्रा जो निकाली जा रही है उसमें भाग लेने वाली समस्त माताओं बहनों को अपना अपना नाम लिखवाना होगा।यह जानकारी श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर के महंत श्री विद्यानंद जी महाराज ने दी है। उन्होंने आगे बताया है कि श्री शिवमहापुराण कथा का वाचन राजस्थान के अलवर से पधारे श्री ल इना बाबा सरकार धाम के कृपा पात्र श्री शिवमहा पुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू करेंगे। कथा सुनने का समय प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से सायं 4:15 बजे तक का रखा गया है। कलयुग में शिवमहापुराण कथा सुनने वालों की पूर्ण होती है समस्त मनोकामनाएं